Women's Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's day)पर देश भर की ऐसी महिलाओं का जिक्र होता है जिन्होंने देश की तरक्की में अपना योगदान दिया है। होलोसेफ लेबल्स प्राइवेट लिमिटेड की एमडी मंजुला मिश्रा (Manjula Mishra)भी इनमें से एक हैं। वनइंडिया से बातचीत में मंजुला मिश्रा (Manjula Mishra) ने कहा कि एक महिला के लिए उद्यमिता के क्षेत्र में आना एक बड़ा चैलेंज है। उन्होंने कहा कि मैन्युफ़ैक्चरिंग क्षेत्र पुरुष प्रधान क्षेत्र है। ऐसे में महिलाओं के लिए चुनौती और भी ज्यादा हो जाती है लेकिन जब इन चुनौतियों से आगे निकलते हैं तो सफर और भी आसान हो जाता है। <br /> <br /> #WomensDay2025 #manjulamishragrnoida #OneIndia #WomenInLeadership #BreakingBarriers #Resilience #CareerGrowth #Entrepreneurship<br /><br />~HT.97~CO.360~PR.100~
